16 ट्रेनें सात दिन के लिए रद्द, सात का रूट भी बदला
बिजनौर नजीबाबाद। उत्तर रेलवे के जांघई-वाराणसी सेक्शन के बीच पारसीपुर-कैप्सथी-सेवपुरी स्टेशनों पर होने वाले कार्य को देखते हुए लखनऊ डिवीजन ने 16 ट्रेनों का परिचालन सात दिनों के लिए रद्द करने का फैसला किया है। इसमें नजीबाबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेने भी शामिल हैं।
दरअसल, सात दिनों के दौरान इस सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैक डबलिंग का कार्य किया जाएगा। उत्तर रेलवे के फैसले के तहत करीब 16 ट्रेनों को 14 जुलाई से 20 जुलाई के बीच रद्द रखा जाएगा। उत्तर रेलवे के अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें नजीबाबाद से होकर गुजरने वाली हावड़ा-अमृतसर मेल को भी रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे ने जिन सात ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का फैसला किया है, उसमें वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
जानिए कौन सी ट्रेन कब तक रहेगी रद्द
12355 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जम्मू तावी अर्चना एक्सप्रेस (14 जुलाई और 17 जुलाई को)
12356 जम्मू तवी – राजेंद्र नगर टर्मिनल अर्चना एक्सप्रेस ( 15 जुलाई और 18 जुलाई को)
12875 पुरी-आनंद विहार नीलंचल एक्सप्रेस (13 जुलाई ओर 15 जुलाई को)
12876 आनंद विहार टी.- पुरी नीलंचल एक्सप्रेस ( 15 जुलाई और 17जुलाई को)
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 11.07.2018 से 1 9 .07.2018
13006 अमृतसर – हावड़ा मेल 13.07.2018 से 21.07.2018 तक
14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 14.07.2018 से 20.07.2018
14204 लखनऊ – वाराणसी इंटरसिटी 14.07.2018 से 20.07.2018
15017 लोकमान्य तिलक टी-गोरखपुर एक्सप्रेस 13.07.2018 से 22.07.2018
15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टी। एक्सप्रेस 11.07.2018 से 20.07.2018
11071 लोकमान्य तिलक टी.- वाराणसी कामयानीएक्सप्रेस 12.07.2018 से 18.07.2018 तक
11072 वाराणसी – लोकमान्य तिलक टी। कामयनीएक्सप्रेस14.07.2018 से 20.07.2018
11107/21107 ग्वालियर / खजुराहो-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस13.07.2018 से 1 9 .07.2018
11108/21108 वाराणसी-ग्वालियर / खजुराहो बुंदेलखंड एक्सप्रेस 14.07.2018 से 20.07.2018
54291/54292 प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन 14.07.2018 से 20.07.2018
75115/75116 गाज़ीपुर शहर-प्रयाग-गाज़ीपुर शहर ईएमयू 15.07.2018 से 20.07.2018 तक
जिन ट्रेनों का बदला गया रूट, वे ट्रेने कहां से गुजरेंगी
12875 पुरी-आनंद विहार नीलंचल एक्सप्रेस 17जुलाई को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए जाएंगी।
13430 आनंद विहार-मल्दा टाउन एक्सप्रेस 14जुलाई को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए जाएगी।
14866 जोधपुर-वाराणसी मारुधर एक्सप्रेस 18को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए जाएगी।
1515 9 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 14जुलाई से 20जुलाई के बीच इलाहाबाद-मडुवाडीह -वाराणसी होते हुए जाएगी।
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 13जुलाई से 19 जुलाई के बीच इलाहाबाद-मडुवाडीह-वाराणसी होते हुए जाएगी।
14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 14जुलाई से 20जुलाई के बीच वाराणसी-जाफराबाद-फैजाबाद-लखनऊ होते हुए जाएगी।
14266 देहरादून – वाराणसी एक्सप्रेस 13जुलाई से 1 9 जुलाई के बीच वाराणसी-जाफराबाद-फैजाबाद-लखनऊ होते हुए जाएगी ।