चुनाव आयोग ने दी EVM हैक करने की चुनौती, मिलेंगे 4 घंटे
नई दिल्ली। ईवीएम को लेकर जारी विपक्ष के विरोध के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को आखिरकार सभी राजनीतिक दलों को मशीन हैक करने की चुनौती दे डाली। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सभी दलों को चुनौती दी कि जो भी दल चाहे वो 3 जून से ईवीएम को हैक करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए हर दल को 4 घंटे का समय दिया जाएगा। अगर कोई दल ईवीएम के हैक होने का दावा करता है तो वो इसे साबित करे।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि भविष्य में आने वाले सभी चुनाव ईवीएम और वीवीपेट मशीनों से करवाए जाएंगे। पांच राज्यों में चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर शिकायतें आई थीं लेकिन इनमें हमें कोई भी भरोसेमंद सबूत नहीं मिले।
जैदी ने आगे कहा कि ईवीएम बनाते समय इसमें कोई छेड़छाड़ संभव ही नहीं है क्योंकि इसके लिए बेहद कड़े सुरक्षा नियमों का पालन किया जाता है।
इससे पहले आयोग ने डेमो देकर बताया कि ईवीएम मशीन किसी भी तरह से हैक नहीं हो सकती।