वायुसेना प्रमुख ने लिखी अधिकारियों को चिट्ठी, कहा- शॉर्ट नोटिस पर ऑपरेशन को रहें तैयार

नई दिल्ली। वायु सेना के प्रमुख वीएस धनोवा ने अपने 12000 अधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्हें किसी भी समय बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार यह पत्र धनोवा के एयर चीफ मार्शल बनने के तीन महीने बाद 30 मार्च को लिखा गया है और पत्र में उनके हस्ताक्षर भी हैं।

इसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को शॉर्ट नोटिस पर तैयार रहने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि यह पत्र पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर लिखा गया है। हालांकि इसे लेकर कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आई है। अपने पत्र में वायु सेना प्रमुख ने अधिकारियों को और मुद्दों पर भी लिखा है।

इस पत्र में उन्होंने वायु सेना के पास कम संसाधनों के बारे में भी जिक्र किया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एयरफोर्स चीफ ने पत्र के माध्यम से अपनी बात सेना के अधिकारियों तक पहुंचाई हो। इससे पहले 1950 में के एम करिअप्पा ने और फिर 1986 में सुंदर जी ने ऐसे ही पत्र लिखे थे।

Leave a Reply