सीआरपीएफ कैंप पर फिदायीन हमले की कोशिश, 4 आतंकी मारे गए
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सीआरपीएफ के कैंप पर सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर आतंकी हमला किया. इसी दौरान सुरक्षाबल के जवानों को कुछ अंदेशा हुआ और उन्होंने फौरन मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बल के जवानों की चौकसी के कारण एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया गया.
सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी बांदीपोरा में सीआरपीएफ के कैंप में घुसना चाह रहे थे लेकिन तभी कुत्ते भौंकने लगे और सुरक्षा बल के जवानों को अंदेशा हो गया. सीआरपीएफ के जवानों ने फौरन फायरिंग शुरू कर दी और इसमें चार आतंकियों को मार गिराया गया. ये आतंकी फिदायीन हमले की कोशिश में कैंप में घुसना चाह रहे थे.
आतंकियों के पास से 4 एके 47 और 12 ग्रेनेड बरामद हुए. सेना के जवान अभी पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रहे हैं. हालांकि अभी आतंकियों के बारे विस्तार से खुलासा नहीं हो पाया है. इस बीच सीआरपीएफ के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्ववीट कर पूरे आतंकी हमले और फिर सीआरपीएफ के पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी.