खूबसूरत ट्रेनर ने खुद से ही कर ली शादी
रोम: बेशक शादी हर इंसान का निजी फैसला है और यह जिंदगी का खूबसूरत और अहम हिस्सा होता है, जिसमें दो लोग एक रिश्ते में बंध जाते हैं । अगर यह शादी सोलो ही हो तो सुनने में अजीब लगता है लेकिन यह सच है और ऐसा किया है एक खूबसूरत फिटनेस ट्रेनर ने।
इटली की खूबसूरत फिटनेस ट्रेनर लॉरा मेसी (40)ने भव्य तरीके से खुद से ही शादी कर ली शादी में लारा ने सफेद गाउन पहना जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। लॉरा ने बताया कि उन्होंने खुद से ही शादी करने का फैसला उस समय किया जब 2 साल पहले उनका 12 साल पुराना रिश्ता टूट गया थ।
लॉरा ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को कहा था कि अगर उनके 40वें जन्मदिन तक उन्हें अपने लिए पार्टनर नहीं मिलता तो वो खुद से ही शादी कर लेंगी। जब लॉरा 40 साल की हुईं और उन्हें अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर नहीं मिला तो उन्होंने अपने लिए खुद से ही शादी करने का अरेंजमेंट किया।
उनकी शादी में 70 परिवारों के लोग और दोस्त शामिल हुए। शादी में 3 लेयर केक भी था। खबरों की मानें तो लॉरा की शादी में वो सबकुछ था जो एक ट्रेडिशनल शादी में होता है, सिवाय एक दूल्हे के।
एक वेबसाइट के मुताबिक अपनी शादी के मौके पर लॉरा ने कहा कि, 'मैं यह मानती हूं कि हम सबको सबसे पहले खुद से प्यार करना चाहिए और बिना राजकुमार के भी आप परी हो सकती हैं।' लॉरा ने कहा कि 'अगर मुझे कभी ऐसा कोई शख्स मिलता है जिसके साथ मैं अपना भविष्य सोच सकती हूं तो मुझे खुशी होगी, लेकिन मेरी खुशी केवल उस पर निर्भर नहीं करती।'
लॉरा का कहना है कि सोलो शादी हर कोई नहीं कर सकता। खुद से शादी करने के लिए आपके पास एक निश्चित रकम होनी चाहिए, आपके आसपास मौजूद लोगों का सपोर्ट होना चाहिए और इन सबसे बढ़कर आप में वो पागलपन होना चाहिए।