पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी – प्रकाश जावडेकर
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को कड़ी चुनौती पेश कर रही भाजपा के नेता और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पूरा विश्वास है जताया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी और 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में विशेषकर नंदीग्राम में माहौल बदल गया है, भाजपा पश्चिम बंगाल में लैंडस्लाइड जीत की तरफ बढ़ रही है। यह पूछने पर कि ममता बनर्जी ने भी जीत का दावा किया है जावडेकर ने कहा कि जीत के इस दावे का कोई मतलब नहीं है। इस बीच पश्चिम बंगाल की सबसे महत्वपूर्ण सीट नंदीग्राम पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पार्टी उम्मीदवार ममता बनर्जी ने मतदान से ठीक पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डीएमके के नेता एम् के स्टालिन समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को चिठ्ठी लिखकर कहा, 'लोकतंत्र और संविधान पर बीजेपी के हमले के खिलाफ अब एकजुट और मज़बूती से संघर्ष करने का समय आ गया है।इस लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते मैं आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।हम एकजुट होकर ही ये जंग लड़ सकते हैं और देश के लोगों को एक विकल्प दे सकते हैं।