दिल्ली मेट्रो में एक शख्स ने की आपत्तिजनक हरकत

नई दिल्ली । देश की राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो  से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. खबर यह है कि दिल्ली मेट्रो में रक्षाबंधन के दिन यात्रा के दौरान एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर एक शख्स ने आपत्तिजनक हरकत की. कुछ लोगों ने आरोपी को ऐसा करते हुए लिया और उसे कब्जे में लेकर पुलिस  के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दिल्ली मेट्रो की ‘रेड लाइन’ पर बुधवार की रात करीब आठ बजकर 30 मिनट की यह घटना है। उस समय रक्षा बंधन पर्व के कारण मेट्रो के डिब्बे में काफी भीड़ थी. अधिकारियों के मुताबिक नाबालिग की मां को पता चला कि भीड़भाड़ के बीच डिब्बे में आरोपी व्यक्ति ने हस्तमैथुन कर वीर्य उनकी बेटी पर गिरा दिया और वह सीलमपुर स्टेशन पर उतर गईं ।मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी व्यक्ति को प्रत्यक्षदर्शी एवं दो यात्रियों ने पकड़ लिया और शाहदरा स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के हवाले कर दिया. इसके बाद स्टेशन अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया शाहदरा पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। बता दें कि किसी न किसी घटना को लेकर दिल्ली मेट्रो सोशल मीडिया में सुर्खियों में आती रहती है, लेकिन इस बात की घटना कुछ ज्यादा ही शर्मनाक है। रक्षा बंधन के अवसर पर भीड़भाड़ का लाभ उठाकर आरोपी बीती रात मेट्रो एक ऐसी घटना को अंजाम दिया, जो राजधानी के लोगों को शर्मसार करने वाली है. हालांकि, इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ट्रैफिक एडवाजरी में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे विनियमित और नियंत्रित क्षेत्रों में आने वाले स्थानों की यात्रा से बचें. यदि यात्रा ज्यादा जरूरी है तो ये वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।उत्तर- दक्षिण कोरिडोर, रिंग रोड आश्रम चौक सराय काले खां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे नोएडा लिंक रोड पुस्ता रोड, बुधिष्टिर सेतु आई. एस. बी. टी. कश्मीरी गेट रिंग रोड मजनू का टीला, एम्स चौक से रिंग रोड धौला कुआं रिंग रोड, बरार स्क्वायर नारायणा फ्लाईओवर – राजौरी गार्डन जंक्शन- रिंग रोड पंजाबी बाग जंक्शन रिंग रोड आजाद पुर चौक से जा सकते है. इसके अलावा पूर्व-पश्चिम कोरिडोर से सन डायल/डी. एन.डी फ्लाईओवर से रिंग रोड आश्रम चौक मूलचंद अंडरपास एम्स चौक-  रिंग रोड धौला कुआं रिंग रोड बरार स्क्वायर नारायणा फ्लाईओवर जा सकते है. 

Leave a Reply