शुगर के मरीज की दवा भी क्या ईडी तय करेगी केजरीवाल के मुद्दे पर आप का सवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल मामले पर अब सांसद संदीप पाठक ने बयान जारी किया है। सांसद ने कहा कि कि इंसुलिन मरीज के लिए कितना जरूरी है, अगर समय पर इंसुलिन नहीं मिला तो मरीज को कुछ भी हो सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर को लेकर ईडी ने गंभीर आरोप लगाए। 18 अप्रैल को ईडी ने राउज रेवेन्यू कोर्ट में कहा केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए। जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने इस पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने केजरीवाल के शुगर लेवल को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कई सालों से शुगर के मरीज हैं, उनका शुगर लेवल घटता बढ़ता रहता है। सांसद संदीप पाठक ने कहा कि देश में शुगर की बीमारी हर तरफ फैली हुई है। संदीप पाठक ने इंसुलिन पर बोलते हुए कहा कि सब जानते हैं कि इंसुलिन मरीज के लिए कितना जरूरी है, अगर समय पर इंसुलिन नहीं मिला तो मरीज को कुछ भी हो सकता है। संदीप पाठक ने ईडी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शुगर के मरीज को कब और कौनसी दवा लेनी है क्या अब यह ईडी तय करेगी? क्या एक मरीज को दवाई लेने तक का हक नहीं है?

Leave a Reply