टाटा स्‍टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टाटा प्रवेश के बिजनेस हेड की लूट के दौरान हत्या करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने ढेर कर दिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मृतक बदमाश दिल्ली के सीलमपुर का अक्की उर्फ दक्ष है। उसका साथी मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।

पुलिस ने आरोपित के पास से मृतक विनय त्यागी का लूटा गया मोबाइल, असलहा बरामद किया है। मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हुआ है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस फरार अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

तीन मई को हुई थी लूट और हत्‍या

शुक्रवार तीन मई की रात घर से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर विनय की हत्या कर दी गई थी। बदमाश विनय के डेढ़ लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए थे। विनय शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली स्थित अपने ऑफिस से घर के लिए निकले थे।

लाइव लोकेशन भेजी, फिर कर दी थी डि‍लीट 

रात 8.27 बजे वह गाजियाबाद में राजबाग मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई दिए। इसके बाद रात 11.21 बजे पत्नी को फोन कर उन्होंने अपनी लाइव लोकेशन भेजी थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया था।

जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में विनय राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास रात करीब साढ़े आठ बजे शराब दुकान पर दिखाई दिए। दुकानदार से पूछताछ में पता लगा कि शराब खरीदने के बाद उन्होंने यूपीआई के जरिये ऑनलाइन पेमेंट किया था। 

इसके बाद वह दिल्ली-वजीराबाद रोड की ओर चले गए। उनकी तीन-चार स्थानों पर लोकेशन भी मिली थी। अंतिम लोकेशन दिल्ली-वजीराबाद रोड के सर्विस रोड करन गेट पुलिस चौकी के पास मिली थी, जहां से घटनास्थल थोड़ी ही दूरी पर है।

Leave a Reply