Alert! हैक हो सकता है आपका Gmail अकाउंट

आज हर शख्स ईमेल करने के लिए Gmail(जीमेल) का इस्तेमाल करता है। पर क्या आपको पता है कि कोई आपका जीमेल हैकर कर सकता है। इन दिनों जीमेल अकाउंट को फिशिंग स्कैम की जरिए हैक करने के कई मामले सामने आए है। यूं तो जीमेल में कई सिक्योरिटी फीचर्स है लेकिन आपकी एक छोटी से गलती के चलते आपका अकाउंट आसानी से हैक हो सकता है।

हैकर्स फिशिंग के जरिए जीमेल की नकल तैयार कर देते है। जीमेल रोजाना इस्तेमाल करने वाला वाला शख्स नकली और असल में फर्क नहीं कर सकता है। ऐसे में यूजर अपना लॉगइन आईडी यूजर नेम और पासवर्ड नकली वेबपेज पर डाल देता है। इस तरह से हैकर्स को आसानी से यूजर का आईडी और पासवर्ड मिल जाता है।

जीमेल में यूजर्स अपनी निजी मेल, दस्तावेज, फोटो और वीडियो को सेव रखते है। अगर ऐसे में आपका जीमेल अकाउंट हैक हो जाएगा तो यह बड़ी मुसीबत की वजह बन सकता है।

वेबसाइट वर्ड प्रेस के लिए सिक्योरिटी टूल बनाने वाली टीम वर्ड फेंस ने बताया कि फिशिंग स्कैम के जरिए बहुत से जीमेल यूजर का पासवर्ड हासिल करके उनका डाटा चोरी किया जा रहा है।

कैसे हैक हो रहा है जीमेल
वर्ड प्रेस के सीईओ मार्क माउंडर ने बताया कि हैकर्स अपके मेल पर एक लिंक भेजते है जिसे क्लिक करने पर जीमेल से मिलते जुलते कई पेज खुल जाते हैं। ऐसे में कोई अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड उसमें डालता है तो उसकी सारी जानकारी चोरी हो सकती है।

Leave a Reply