भजनलाल सरकार आचार संहिता हटने के बाद लागू करेगी ये नीति! मंत्री-विधायकों की मर्जी पर लगेगी रोक

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार देश में जारी लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। अभी तक चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है। अन्तिम चरण का मतदान एक जून हो होगा।

इसे बाद चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। इसी के साथ ही देश में आचार संहिता भी हट जाएगी। खबरों के अनुसार, राजस्थान की भजनलाल सरकार अब प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नई तबादला नीति अगले महीने लागू करने की तैयारी में है।  

भजनलाल सरकार के इस कदम से मंत्री-विधायकों की मर्जी से तबादला नहीं होगा। गुरुवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में तबादला नीति के मसौदे को अंतिम रूप देने और इसमें शामिल किए जाने वाले प्रावधानों पर विचार विमर्श किया गया है। अब इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है आचार सहिता हटने के बाद ये नीति लागू हो सकती है। 

Leave a Reply