BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-CMअपनी कुर्सी बचाने, बेटे की दुकान खुलवाने में व्यस्त

जोधपुर. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President)सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने जोधपुर में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बारे में खुलकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी अपने बेटे की दुकान लगाने और खुलवाने में व्यस्त हैं. प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार के लिए हर रोज धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो रही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने और अपने बेटे की दुकान खुलवाने में  लगे हुए हैं

'बूथ पर हारा वृद्ध यही चाहता है कि उसका बेटा कोई दूकान खोलकर स्थापित हो जाए'

प्रदेश में रोजगार को लेकर युवा परेशान है लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए अपने बेटे वैभव गहलोत को रोजगार दिलाने में कामयाब हो गए. यह सब देखकर आम जनता को भी लगता है कि उनको भी रोजगार मिलेगा, लेकिन कब मिलेगा इसका पता नहीं है. मुख्यमंत्री गहलोत अपने बेटे को स्थापित करने की लाख कोशिशें कर रहे हैं, पर लोकसभा में उनका बेटा हार गया. बूथ पर हारा कोई व्यक्ति वृद्ध अवस्था में आने के बाद यह ही सोचता है कि उसका बेटा उसके रहते कोई दुकान खोले और स्थापित हो जाए.
'सीएम ने निकाय चुनाव को सर्कस बना दिया'

उन्होंने कहा कि सीएम प्रदेश में निकाय चुनाव मैं हार के डर से लगातार बदलाव कर रहे हैं. सीएम ने निकाय चुनाव को सर्कस बनाकर रख दिया है. मुख्यमंत्री जी अपने बेटे को महापौर बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता उनको जवाब देगी. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में भी विरोधाभास है. उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने भी जो बयान दिया उससे साफ स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी में झगड़े बढ़ चुके हैं. मुख्यमंत्री जी को यह डर सता रहा है कि अगर निकाय में हार हुई तो उनकी कुर्सी जा सकती है.

'बीजेपी में किसी तरह का नहीं है झगड़ा'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार भारतीय जनता पार्टी के झगड़े की बात उठाते आए हैं और कहते हैं कि सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शपथ के दौरान वसुंधरा राजे नहीं पहुंची. वह सतीश पूनिया से नाराज है. इसका जवाब देते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि हमारे भारतीय जनता पार्टी में किसी तरह का झगड़ा नहीं है.
 

Leave a Reply