BJP ने राजस्थान में इस नेता के लिए छोड़ी लोकसभा सीट, जानें कौन हैं हनुमान बेनीवाल?

राजस्थान के खींवसर से विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP) के संस्थापक और प्रदेश के दिग्गज जाट नेता हनुमान बेनीवाल के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक लोकसभा सीट पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार (4 अप्रैल) को इसका ऐलान करते हुए कहा कि नागौर सीट पर आरएलटीपी और बीजेपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा. यहां से आरएलटीपी से हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी उनको समर्थन देगी.

बता दें कि पिछले साल 29 अक्टूबर 2018 को विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी जयपुर में हुंकार रैली के मंच से बेनीवाल ने अपनी नई पार्टी की घोषणा की थी. बेनीवाल की पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी' है और इसका चुनाव चिन्ह बोतल रखा गया था. जयपुर में 10 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने वाले बेनीवाल की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत दर्ज की.
उल्लेखनीय है कि साल 2008 में बीजेपी के टिकट पर खींवसर से विधायक चुने गए बेनीवाल की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नहीं बनी तो वे अलग हो गए थे. साल 2013 में वह निर्दलीय के रूप में जीते और 2019 में अपनी पार्टी आरएलटीपी से जीतकर विधानसभा पहुंचे. राज्य की राजनीति में बड़ी भागीदारी रखने वाला जाट समुदाय नागौर, सीकर, बीकानेर सहित शेखावटी के कई जिलों की 8 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों में परिणामों को प्रभावित कर सकता है.
कौन है हनुमान बेनीवाल?

हनुमान बेनीवाल
विधायक⏵खींवसर, नागौर
पिता⏵रामदेव चौधरी
जन्म⏵2/3/1972
जन्म स्थान⏵नागौर
विवाह⏵09/12/2009
पत्नी⏵कनिका
संतान⏵एक बेटी
शिक्षा⏵बीए, एलएलबी, Dip. in Co.
व्यवसाय⏵कृषि
राजनीति⏵तीन बार विधायक (2008, 2013 और 2018)

Leave a Reply