BSF ने भारतीय सीमा में 4 पाकिस्तानी नावों को पकड़ा, एजेंसियां सतर्क

अहमदाबाद
सिर्फ दो दिनों में बीएसएफ की पट्रोलिंग टीम ने कोटेश्वर और नजदीकी सर क्रीक इलाके से चार पाकिस्तानी नावें खोजकर उन्हें सीज कर दिया है। बिना नाविकों वाली इन नावों के मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मुंबई के 26/11 हमले में भी आतंकियों ने नावों का इस्तेमाल भारत की सीमा में घुसने के लिए किया था।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी बोट सर क्रीक के दलदलीय कोटेश्वर इलाके में मिली थी। गुरुवार को सर क्रीक की भारतीय सीमा के 3 किमी अंदर बह रहीं 3 अन्य खाली बोटों को बीएसएफ ने सीज किया। इन नावों से मछली पकड़ने के सामान के अलावा खाना बनाने के बर्तन मिले।

बीएसएफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर क्रीक के करीब 22 किलोमीटर इलाके की गश्त शुरू कर दी। एक बीएसएफ अधिकारी ने बताया, 'हो सकता है कि पाकिस्तानी हमें आते देख भाग गए हों। हो सकता है कि वह अपनी नावें छोड़ वापस भाग गए हों। इस दलदलीय इलाके में पानी घुटनों तक ही पानी है। हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और हम अन्य नावों की खोज में लगे हुए हैं।'

अधिकारियों ने बताया कि नावों में मिले सामान को देखकर लगता है कि ये मछली पकड़ने वाली नावें ही थीं। उन्होंने कहा, 'मामला यह है कि अगर मछली पकड़ने वाले पाकिस्तान के सिंध से गुजरात के रण ऑफ कच्छ आ सकते हैं तो आतंकी क्यों नहीं? हम चांस नहीं ले सकते।'

Leave a Reply