BSF में घटिया खाना: खराब खाने के आरोपी अफसरों का तबादला

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उस बटालियन के कमांडिंग अधिकारी और उप कमांडिंग अधिकारी का तबादला कर दिया है, जिसके जवान ने वीडियो जारी कर खराब खाने का आरोप लगाया था। बीएसएफ मुख्यालय ने गुरुवार को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।

बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सीमा पर तैनात जवानों को खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाया था। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ मुख्यालय द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बाद 29वीं बटालियन के कमांडेंट (सीओ) पी कुमार और उनके सेकंड-इन-कमांड का तबादला त्रिपुरा कर दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक जवान के आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए दोनों अधिकारियों का तबादला किया गया है। ये दोनों अधिकारी ही उचित राशन आपूर्ति की निगरानी के स्तर पर कामकाज देखते हैं। इसके अलावा बीएसएफ गृह मंत्रलय के आदेश पर सीमाओं पर तैनात अपने जवानों के लिए राशन की ढुलाई, भंडारण और वितरण पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

मंत्रालय ने इस मुद्दे पर पहले पीएमओ को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बीएसएफ ने जवानों में भोजन को लेकर असंतोष से इनकार किया है। अर्धसैनिक बलों में किसी भी चौकी पर राशन की कमी नहीं है और नियमित गुणवत्ता जांच की जाती है।

Leave a Reply