CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित , देखें ‘यहां’ अपना रिजल्ट

नई दिल्ली : सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए है। बोर्ड ने इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते है। बता दें कि इस साल कुल 16,67,573 छात्र परीक्षा में बैठे थे। 12वीं कक्षा की तर्ज पर 10वीं के छात्रों को भी मॉडरेशन पॉलिसी का लाभ मिलेगा।  यह परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक चली थी। सीबीएसई की ओर से दोपहर में घोषित किए गए नतीजों में पहले इलाहाबाद, चेन्नई, देहरादून, त्रिवेंद्रम और दिल्ली रिजन के रिजल्ट घोषित किए थे,लेकिन अभी कुछ देर पहले सीबीएसई ने अपने सारे रिजन के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई 10वीं में 96.36% लड़कियों और 96.11% लड़के पास हुए थे। 2015 के मुकाबले 2016 में 8.5% ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे। 

 

वेबसाइट के अलावा इस तरीके से भी देख सकते हैं 10th का रिजल्ट

आईवीआर सिस्टम: इसमें कॉल करके रिजल्ट की जानकारी दी जाती है. आप इन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं- 011-24357276, 011-28127030 (एमटीएनएल), 55530 (आइडिया), 54321223 (टाटा टेलीसर्विस) और 54321202 (एयरटेल)

एसएमएस: एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए आप ‘cbse 10 [अपना रोल नंबर]’ लिखकर 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया) पर मैसेज कर सकते हैं.

Leave a Reply