शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 43.50 लाख रुपये ठगे

नई दिल्ली । साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश करके बेहतर रिटर्न दिलाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से 43.50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-50 के अजय कुमार श्रीवास्तव ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि पिछले दिनों उनके पास वाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि वह शेयर बाजार में निवेश कराते हैं और बेहतर रिटर्न दिलाते हैं। पीड़ित ने विश्वास करके निवेश करने के लिए हां कर दिया। जालसाजों ने पीड़ित के मोबाइल में एक एप डाउनलोड कराया और विभिन्न बैंक खातों में धीरे-धीरे निवेश कराने के नाम पर धनराशि ट्रांसफर कराते रहे। धनराशि भेजने के बाद वह एप पर दिखाई देने लगती थी। एप पर लाभ दिखाई देने पर धीरे-धीरे करके शिकायतकर्ता ने 43.50 लाख रुपये निवेश कर दिए। पीड़ित के खाते में जब 3.20 लाख रुपये शेष रह गए तो उन्होंने निवेश किए रुपये निकालने के लिए कहा। इस पर साइबर ठगों ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित के मुताबिक यह ठगी मार्च 2024 में हुई है। साइबर अपराध थाना प्रभारी उमेश कुमार नैथानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply