मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 780 बुजुर्गों को 85वीं ट्रेन से आतिशी ने भेजा रामेश्वरम्

नई दिल्ली ।  दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 85वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने यहां पहुंचकर सभी तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट और किट सौंपा। आतिशी ने इस दौरान इस अनोखी योजना के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद दिया। राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल श्रवण कुमार की तरह हैं। उन्होंने अबतक दिल्ली से 84 ट्रेनों के माध्यम से 81 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा है। आतिशी ने बताया कि केजरीवाल का वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जायें लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि पिछली कई बार से तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80 फीसदी से अधिक महिलाएं होती हैं। ये बेहद अच्छी बात है क्योंकि हमारे समाज में एक महिला अपनी पूरी जिंदगी अपने परिवार की सेवा में लगा देती है। और अक्सर महिलाएं खुद को पीछे रखकर अपने परिवार को आगे रखती है। ऐसे में हमारे लिए ये बेहद खुशी की बात है कि जिन माताओं ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार की सेवा में लगा दिया, हम जिंदगी के इस पड़ाव पर उन्हें तीर्थ-यात्रा पर भेज रहे हैं। इस मौक़े पर उन्होंने तीर्थ-यात्रियों को उनके यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी और अपील करते हुए कहा कि, यात्रा के दौरान आप सभी अच्छे से दर्शन करें और ईश्वर से देश और दिल्ली की तरक्की की कामना जरुर करें| उन्होंने तीर्थ-यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जब रामेश्वरम पहुंचे तो अपने परिवार के साथ-साथ देश और दिल्लीवालों की सुख समृधि की कामना भी जरूर करें।

Leave a Reply