डटे रहे चिराग भारी बारिश के बीच मंच पर

हनुमाननगर/मनीगाछी (दरभंगा)। चिराग पासवान ने चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि जब तक चिराग है, न हमारे संविधान को खतरा है और न ही कोई आरक्षण छीन सकता है। मुद्दाहीन विपक्ष भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहता है। जिससे सावधान रहें।

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो देश का हर गांव विकसित होगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। चरण के चुनाव में तय हो गया है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। वे बुधवार को दरभंगा लोकसभा के भाजपा (BJP) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में हनुमाननगर के डीहलाही एवं मनीगाछी के राघोपुर खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या

चिराग ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर विरासत टैक्स लगाकर आम लोगों की जमीन जायदाद, गहने एवं अन्य संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या करने वाले राजनीतिक दल संविधान एवं आरक्षण खत्म करने की झूठी अफवाहें फैलाकर प्रधानमंत्री को बदनाम करने एवं लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहें। उन्होंने बारिश के बीच चुनावी सभा में मौजूद लोगों के प्रति आभार जताया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया।

पिछले चुनाव में जीरो वाले इस बार भी रहेंगे जीरो

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जैसे सूरज का उगना तय है, नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना भी तय है। जिनको पिछले लोकसभा चुनाव में जीरो सीट मिली थी, इस बार भी जीरो ही रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का संदेश लोगों तक पहुंचाने एवं चुनाव में पूरी भागीदारी निभाने की अपील की।

Leave a Reply