निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की जनसभा में उमड़ी युवाओं की भीड़…

रोहतास में काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन के तीसरे दिन भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व पवन सिंह ने पहले मां ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अपने लाव लश्कर के साथ सीधे जिला समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन के लिए पहुंचे।

इस दौरान शहर में प्रवेश करते ही पवन सिंह के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी देखी गई। पवन सिंह अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे और पीछे-पीछे उनके समर्थकों की भीड़ एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते दौड़ लगाती रही। हालांकि, कचहरी मोड़ के समीप बनाए गए बैरीकेटिंग के पास ही पवन सिंह के काफिले को प्रशासन ने रोक दिया गया और सिर्फ तीन वाहन को ही आगे जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पवन सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ सीधे निर्वाचन हेल्प डेस्क पर पहुंचे। जहां बारी-बारी से सभी काउंटरों पर उनके फॉर्म आदि की जांच की गई और फिर उन्हें प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में भेजा गया।

वहीं, नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह अकोढीगोला के प्रेमनगर हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। पवन सिंह के जनसभा में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, शिल्पी राज, गोलू राजा, चंदन यादव सहित कई कलाकार उपस्थित थे। जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से जनसभा में मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया। पवन सिंह के जनसभा में मंच पर पवन सिंह के साथ उनकी मां और पत्नी ज्योति भी मौजूद रहीं। पवन सिंह की मां ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बेटे के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।

वहीं, पवन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि काराकाट की जनता मेरे लिए भगवान है, जिस तरीके से 15 वर्षों में काराकाट की जनता के साथ यहां के मौजूद सांसदों द्वारा उपेक्षा किया गया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था, नहीं हो पाया है। यहां सड़क, रोजगार और शिक्षा सहित अन्य कई तरह की समस्याएं आज भी मौजूद हैं। इसलिए काराकाट के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है और मेरी मां ने मुझे काराकाट को सौंप दिया है।

वहीं, पवन सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप अपने कीमती वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं वादा करता हूं कि जीतने के बाद काराकाट का संपूर्ण विकास करूंगा। वहीं, पवन सिंह ने कहा कि अगर मैं काराकाट लोकसभा से चुनाव जीतता हूं तो सांसद कोष से मिलने वाली सारी राशि काराकाट की जनता के विकास में खर्च करूंगा। इसके अलावा सांसद को मिलने वाले वेतन को काराकाट की बेटियों के विवाह एवं शिक्षा के लिए खर्च कर दूंगा।

बता दें कि नामांकन और जनसभा के दौरान पवन सिंह के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुरानी जीटी रोड के उत्तरी लेन को दो-तीन घंटे के लिए बंद रखा गया तथा तथा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक समर्थकों का हुजूम समाहरणालय गेट पर जमा रहा। इस दौरान समर्थकों ने पवन सिंह के समर्थन में खूब नारे भी लगाए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं, पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए जनसभा में मौजूद युवाओं के बीच होड़ मची रही।

कार्यक्रम में मौजूद पवन सिंह की बड़ी बहन वीणा मानवी ने कहा कि आज जिस तरह से कार्यक्रम में काराकाट की जनता का जन सैलाब उमड़ा है, उससे साफ प्रतीत होता है कि पवन सिंह को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में काराकाट की जनता उन्हें विजयी बनाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास करना चाहे तो उस क्षेत्र का काफी विकास कर सकता है। लेकिन दुर्भाग्य बस काराकाट में अभी तक जितने भी सांसद हुए, उन लोगों का जितना विकास होना चाहिए था, उतना विकास नहीं हो सका है।

Leave a Reply