डीएम का निर्देश पटना जिले के सभी स्कूलों में 10वीं तक कक्षाएं सुबह 10.30 बजे तक लगाएं 

पटना । बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिले के लोग इन दिनों तेज गर्मी और गर्म हवाओं के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। बच्चों के स्वास्थ्य पर इस मौसम का प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी (डीएम) ने जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को प्राथमिक से 10वीं कक्षा तक की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे तक ही लगा ने के निर्देश दिये हैं। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा की कक्षाओं के शेड्यूल में भी बड़े बदलाव किए हैं। डीएम ने 11वीं और 12वीं की कक्षाओं का समय सुबह 11.30 बजे तक चलाने को कहा है। पटना डीएम की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में कोई भी कक्षा नहीं लगेगी। 
हालांकि शाम 4 बजे के बाद स्कूलों में पढ़ाई हो सकती है लेकिन पटना के किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में इस समय के बाद कक्षाएं नहीं लगेंगी। पटना के जिलाधिकारी का यह निर्देश 8 मई तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले पटना के डीएम ने 25 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था। आदेश में कक्षा 12 तक के स्कूलों में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियां बंद रखने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई भीषण गर्मी और भीषण लू की चेतावनी को देखते हुए यह आदेश दिया गया है। 

Leave a Reply