भूकंप से जम्मू-कश्मीर में कांपी धरती, रिएक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर आया और रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था।
इससे पहले 28 अप्रैल को नेपाल में देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 और 5.9 बताई गई थी। इस भूकंप का केंद्र नेपाल के बाजुरा जिले के दाहाकोट में बताया गया। नेपाल के स्थानीय समय के अनुसार नेपाल में भूकंप का पहला झटका करीब 12 बजे के आसपास आया वहीं, दूसरा रात करीब डेढ़ बजे आया था।

Leave a Reply