ATM कार्ड लूटने वाले गैंग से मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

फिरोजाबाद  यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किये बदमाश रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले है जो एटीएम कार्ड लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। 30 सितंबर को भी इन्होंने फिरोजाबाद में एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया था। रात में पुलिस ने इनकी घेराबंदी की तो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। बदमाशों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक अर्जुन नामक एक व्यक्ति ने एटीएम लूट का एक मुकदमा सिरसागंज कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस जब इन्ही लुटेरों की तलाश में रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी सफेद बैगनआर गाड़ी सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में जो बदमाश गिरफ्तार हुए है उनके नाम तनजीव निवासी रायबरेली और अनीश निवासी प्रतापगढ़ है। एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से 41 एटीएम कार्ड,असलाह और 11 हजार की नगदी बरामद की है। एसपी देहात ने बताया कि यह बदमाश लाइन में लगकर एटीएम से पैसे निकालने वालों का पिन नंबर ले लेते है और फिर उनका एटीएम कार्ड लूट लेते थे।

Leave a Reply