ड्यूटी पर तैनात वनकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, दतिया में हुआ अंतिम संस्कार

बैतूल  ।  बैतूल में एक वनकर्मी ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। जिसके बाद एनएचएआई की एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र पिता रामस्वरूप साहू (38) निवासी दतिया जोकि दक्षिण वन मंडल में बिच्छू खान आमला में पदस्थ थे। वनकर्मी बुधवार वन नाके बनाने के लिए आये हुए थे और वहां से अपना काम खत्म करके रात 9 के करीब अपनी स्कूटी से वापस आमला जाने के लिए निकले थे, तभी साई खंडारा और पंखा के बीच वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये, जिसमें उनको गंभीर चोटें आई थी।

एंबुलेंस से लाया गया अस्पताल

गुरुवार सुबह राहगीरों ने देखा कि एक युवक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एनएचएआई एंबुलेंस को दी। सूचना पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और वनकर्मी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। 

Leave a Reply