4 लाख का सोना, पत्नी के नाम 3 फ्लैट, श्री कांत शिंदे की संपत्ति 5 साल में 13 करोड़ बढ़ी 

डोंबिवली। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र डॉ.श्रीकांत शिंदे ने  अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्रीकांत शिंदे ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल करते समय जमा किए गए बयान में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। दस्तावेजों से साफ है कि पिछले पांच साल यानी 2019 से आज तक श्रीकांत शिंदे की संपत्ति में 13 करोड़ का इजाफा हुआ है. श्रीकांत शिंदे और उनकी पत्नी वृषाली के नाम पर कुल 14 करोड़ 43 लाख 80 हजार 790 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. पांच साल पहले श्रीकांत शिंदे की संपत्ति 1 करोड़ 67 लाख 59 हजार 515 रुपये थी. पिछले 5 सालों में इतनी ही संपत्ति में 13 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। श्रीकांत शिंदे के पास 3 लाख 99 हजार 21 रुपये नकद हैं और बताया गया है कि उनकी पत्नी वृषाली के पास 1 लाख 41 हजार 452 रुपये नकद हैं. श्रीकांत शिंदे की चल संपत्ति की कीमत 4 करोड़ 79 लाख 64 हजार 927 रुपये है. जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कीमत 3 करोड़ 35 लाख 43 हजार 884 रुपये है. श्रीकांत शिंदे के पास 2 करोड़ 34 लाख 54 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. जबकि पत्नी वृषाली के पास 3 करोड़ 94 लाख 17 हजार 978 रुपये की अचल संपत्ति है. श्रीकांत शिंदे ने बताया है कि उन पर 1 करोड़ 77 लाख 36 हजार 550 रुपये का कर्ज है. दिलचस्प बात यह है कि उनकी पत्नी पर उनसे ज्यादा कर्ज है। बताया जा रहा है कि वृषाली श्रीकांत शिंदे पर 4 करोड़ 85 लाख 83 हजार 893 रुपये का कर्ज है. यह कर्ज वृषाली के पास मौजूद अचल संपत्ति से भी ज्यादा है. श्रीकांत शिंदे के पास 11 लाख 34 हजार 529 रुपये का सोना, 4 लाख 97 हजार 137 रुपये की हीरे की अंगूठी, 1 लाख 10 हजार 500 रुपये की दो घड़ियां हैं। वृषाली शिंदे के पास 22 लाख 82 हजार 725 रुपये का सोना, 7 लाख 56 हजार रुपये की हीरे की अंगूठी, 1 लाख 63 हजार 872 रुपये की चांदी की ज्वेलरी और 3 लाख 44 हजार 17 रुपये की 2 घड़ियां हैं। श्रीकांत और वृषाली के पास कुल मिलाकर 34 लाख 16 हजार से ज्यादा का सोना है. बताया गया है कि श्रीकांत शिंदे और वृषाली शिंदे के नाम पर कोई गाड़ी नहीं है. सतारा जिले के हर गांव में श्रीकांत शिंदे के नाम पर कृषि भूमि है। जबकि पत्नी वृषाली शिंदे के नाम पर सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल तालुका के हुरमाला गांव में कृषि भूमि है। वहीं श्रीकांत शिंदे की पत्नी के नाम पर ठाणे में 3 फ्लैट हैं। एक फ्लैट पाचपाखाडी में देव अशोक बिल्डिंग में है और दूसरा कलवा में इंद्रायणी को-ऑपरेटिव सोसायटी में है। जबकि तीसरा फ्लैट ठाणे के रहेजा गार्डन में एस्कोना अमाल्फी नाम की इमारत में है।

Leave a Reply