प्रधान आरक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

ग्वालियर ।   ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।  प्रधान आरक्षक यह रिश्वत फरियादी के घर पर ले रहा था। तभी लोकायुकत पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसपी लोकायुक्त रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि भेड़पूरा भांडेर रोड दतिया निवासी पूरन पटवा ने प्रधान आरक्षक थाना दुरसड़ा जिला दतिया हरेंद्र सिंह पालिया से उसके भाई सूरज पटवा का स्थायी वारन्ट तामील करवाकर बगैर मारपीट के कोर्ट में पेश करने एवं अन्य कोई और केस नही लगाने के लिये संपर्क किया था। इसके एवज में प्रधान आरक्षक हरेन्द्र सिंह ने पूरन से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की रकम बाद में 30 हजार तय की गई। 10 हजार पूरन ने पहले ही दे दिये थे। आज ज बवह 20 हजार की रकम प्रधान आरक्षक हरेन्द्र सिंह को दे रहा था। तभी लोकायुक्त पुलिस ने योजनानुसार प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई को डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर कवींद्र सिंह, बृजमोहन नरवरिया, आदि 15 सदस्यीय दल द्वारा अंजाम दिया गया। 

Leave a Reply