लेमनग्रास को इन तरीकों से करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

लेमनग्रास दिखने में बिल्कुल नॉर्मल घास की ही तरह नजर आती है, लेकिन इसका स्वाद और सुगंध इसे अलग बनाता है। साथ ही ये घास कई तरह के औषधीय गुणों से भी भरपूर होती है। इस वजह से इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने और कई तरह की सेहत संबंधी समस्याओं को भी दूर करने में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं लेमनग्रास हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है? इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। इसे आप अपने स्किन केयर में शामिल कर चेहरे की चमक तो बढ़ा ही सकते हैं साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा पा सकते हैं, तो ट्राई करें लेमनग्रास से बनने वाले ये फेस पैक्स।

1. लेमनग्रास- शहद फेस पैक

एक बाउल में 1 चम्मच लेमनग्रास पाउडर, 1/2 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
इसे पैक को चेहरे पर अप्लाई करें और 10 मिनट तक लगाकर रखें।
जल्द रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

2. लेमनग्रास- एलोवेरा फेस पैक

एक बाउल में 1 चम्मच के बराबर लेमनग्रास पाउडर और 1 चम्मच एलोवेरा जेल लेकर अच्छी तरह से मिला लें।
चेहरे पर लगाएं और 1/2 घंटे तक रखें।
हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाएं। 

3. लेमनग्रास- मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

एक बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 चम्मच लेमनग्रास पाउडर और 1 चम्मच के गुलाब जल लेकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
इस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट लगाकर रखें।
हर 10 दिन में इसे लगाएं। स्किन की चमक तो बढ़ेगी ही साथ ही दाग-धब्बे भी कम होने लगेंगे।

4. लेमनग्रास- कोकोनट मिल्स फेस पैक

लेमनग्रास और कोकोनट मिल्क को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इसे चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करें और लगभग 10 मिनट तक लगाकर रखें।
इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
त्वचा एकदम फ्रेश और निखरी नजर आएगी।  

Leave a Reply