फिर बढ़ सकती है महंगाई

रिजर्व बैंक (RBI) के अप्रैल बुलेटिन में महंगाई बढ़ने का अंदेशा जताया है। इसमें कहा गया है कि मौसम की विषम परिस्थितियां कृषि उत्पादन को प्रभावित कर सकती हैं। साथ ही, दुनिया कई हिस्सों में भूराजनीतिक तनाव भी काफी लंबा खिंच गया है। इससे क्रूड ऑयल की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। इन सबका महंगाई पर बुरा असर पड़ेगा।मार्च में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर रिटेल इंफ्लेशन में मामूली गिरावट देखने को मिली। यह दो महीनों तक औसतन 5.1 फीसदी रहने के बाद मार्च में घटकर 4.9 फीसदी हो गई। रिजर्व बैंक अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति में CPI डेटा को काफी अहमियत देता है।इसने मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते फरवरी 2023 से प्रमुख ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया और यह 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बदलाव करने के लिए महंगाई के काबू में आने का इंतजार करेगा।

Leave a Reply