#Infosys: आरोपी ने कबूला- मैंने घूरा तो उसने दी थी शिकायत की धमकी, इसलिए मारा

पुणे में इंफोसिस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने ही महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या की थी. पुलिस हिरासत में आरोपी गार्ड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृतका ने आरोपी गार्ड के घूरने पर मैनेजमेंट से उसकी शिकायत करने की बात कही थी.

आरोपी सिक्योरिटी गार्ड का नाम बबन सैकिया (25 वर्ष) है. पुणे पुलिस ने आरोपी गार्ड बबन को छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह शहर छोड़ने की फिराक में था. मूल रूप से असम के रहने वाले आरोपी बबन सैकिया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अक्सर रासिला को घूर के देखा करता था.

 

वारदात वाले दिन यानी रविवार को रासिला ने एक बार फिर बबन को उसे घूरते हुए देख लिया था. रासिला ने बबन को डांटते हुए उसकी शिकायत मैनेजमेंट और सिक्योरिटी इंचार्ज से करने की बात कही. शिकायत के डर से बबन ने रासिला को जान से मारने का प्लान बनाया.

रविवार को दफ्तर में कर्मचारियों की संख्या कम होने का फायदा उठाकर बबन नौवीं मंजिल पर स्थित रासिला के दफ्तर में दाखिल हुआ और मौका पाकर उसने कंप्यूटर की तार से रासिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बबन बड़े आराम से वहां से निकल गया.

सोमवार सुबह पुलिस बबन को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पुणे लेकर आई. दोपहर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताते चलें कि मृतका सॉफ्टवेयर इंजीनियर के. रासिला राजू (25 वर्ष) केरल की रहने वाली थी. रासिला राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में स्थित इंफोसिस कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत थी.

Leave a Reply