जेडीए ने सोडाला की तरफ सडक़ सीमा से हटाए अतिक्रमण

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 01 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्त किया गया। जोन-2 एवं 7  में सुओमोटो के तहत अजमेर पुलिया चौराहा से सोडाला की तरफ राजभवन से 200 फीट जाने वाली रोड़ पर करीब 04 कि.मी. तक अवैध  रूप से किये गये करीब 125 अतिक्रमणों थडी ठेले, त्रिपाल, होर्डिग, साइन बोर्ड, इत्यादि अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने महेन्द्र कुमार शर्मा बताया कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम महापुरा के खटवाड़ा झाई रोड़ जय पेरीवाल स्कूल के पास जिला जयपुर में करीब 01 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी-ग्रेबल सडकें, मकानों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाहीयॉ प्रवर्तन अधिकारी जोन-11 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।   सुओमोटो के तहत जोन-02, 07 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित अजमेर पुलिया चौराहा से सोड़ाला की तरफ राजभवन से 200 फीट जाने वाली रोड़ पर 04 कि.मी. तक अवैध रूप से कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 125 स्थानों पर लगाये गये टीनषेड, थडी ठेले, त्रिपाल, होर्डिग, साइन बोर्ड, टेबल कुर्सियां इत्यादि अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को सामूहिक अभियान का आयोजन कर जोन-02, 07 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रणमण मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 07, 10 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Leave a Reply