J&K: सोपोर में आर्मी कैंप के पास धमाका, 4 बच्चे घायल
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आज एक विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गए जिनमें एक बच्चे की हालत गंभीर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोपोर के शिव पाजलपोरा में विस्फोट हुआ चार बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे श्रीनगर के लिए हस्तांतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विस्फोट का स्वरूप तत्काल साफ नहीं है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जहां धमाका हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही आर्मी कैंप है। सुरक्षा बल मौका ए वारदात पर पहुंचे हैं। इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़ शनिवार को शुरू हुई और रविवार सुबह जाकर खत्म हुई।