सुनीता केजरीवाल से मिले कन्हैया कुमार बोले- तानाशाही से लड़ेंगे

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। इस वक्त जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद हैं, ऐसे मौके पर की गई इस मुलाकात को काफी जरूरी बताया जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि इस देश में तानाशाही चल रही है, जिसके खिलाफ हम सब मिलकर लड़ेंगे। कांग्रेस नेता और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और कहा कि राजनीतिक भाषा में इसे शिष्टाचार मुलाकात कहते हैं लेकिन मैं इसे आत्मीय मुलाकात समझता हूं, देश में जो स्थिति है और तानाशाही चल रही है, किसी को भी पकड़ कर बिना वजह जेल में बंद कर देना, इसके खिलाफ हम लोग कई सालों से लड़ रहे हैं। कन्हैया कुमार ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ हम सब एकजुट हैं, हम सब मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे, एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ा जाएगा। देश में संविधान लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है इसको हम लोग बचाएंगे, इस तानाशाही को खत्म करेंगे। कन्हैया कुमार ने कहा कि हम सिर्फ 4 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि 543 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम आईएनडीआईए अलाइंस के सब लोग घटक दल हैं। अलाइंस पूरी तरह से एकजुट हैं। दिल्ली की सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो भी हम लोग रणनीति बना रहे हैं वह किसी एक प्रत्याशी या पार्टी के लिए नहीं है बल्कि वह दिल्ली के लिए और दिल्ली के लोगों के लिए है, दिल्ली के लोगों के आत्मसम्मान की बात है, यह किसी एक व्यक्ति को सांसद या किसी एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने का सवाल नहीं है, एक पार्टी की सरकार बनाने का सवाल नहीं है।

Leave a Reply