करण जौहर ने फिल्म  ‘धड़क 2’ का किया एलान

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है। इसमें फिल्म का एक टीजर वीडियो साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'यह कहानी है थोड़ी अलग, क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी-जात अलग थी…खतम कहानी'। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।फिल्म का टीजर देखकर लग रहा है कि किसी दुख भरी कहानी पर आधारित होगी। शुरुआत में खून से लिखा आता है, 'एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी'। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'जो सपना तुम देख रही हो विधि, उसमें मेरे लिए कोई जगह नही है।' जवाब मिलता है, 'तो फिर तुम ही बता दो नीलेश कि इन फीलिंग्स का क्या करूं?' गाना चलता है, 'दुनिया अलग है मेरी तुम्हारी- कैसे मिलेंगे आग और पानी'।इस फिल्म को जी स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन और क्लाउड 9 पिक्चर्स मिलकर बना रहे हैं। फिल्म को लेकर जानकारियां साझा की गई हैं।

Leave a Reply