Khagaria: मतगणना से पहले ही सोशल मीडिया में मतदान का एक्सरे, मत प्रतिशत-आंकड़ा निकाल हो रहा जीत-हार का दावा

 

चार जून को मतगणना से पहले खगड़िया में मतदान का एक्सरे सोशल मीडिया में हो रहा है। हालांकि सभी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद है। बावजूद इसके एनडीए और महागठबंधन समर्थक अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मतलब चुनाव के बाद और मतगणना से पहले आंकड़ों के आधार पर वोटिंग प्रतिशत का एक्सरे किया जा रहा है। ऐसे में मतदान हो जाने के बाद भी जिले का राजनीति पारा हाई है। चाहे राजनेता हों या समर्थक, सभी अपनी सुविधा अनुसार निकाले इन आंकड़ों के जरिए अपनी जीत होने की बात कह रहे हैं।
 
क्या कहता है एनडीए और महागठबंधन का आंकड़ा
सोशल मीडिया में एनडीए और महागठबंधन के नेता और समर्थक जिन आंकड़ों को अपनी जीत बता रहे हैं। उनमें जाति अनुसार वोट प्रतिशत शामिल है। एक तरफ महागठबंधन द्वारा जातिवार आंकड़ा निकाल खुद के उम्मीदवार को 85 हजार वोट से जीत दिलाई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर एनडीए की तरफ से करीब एक लाख से ऊपर वोट से जीत का दावा किया जा रहा है।
 

जीत-हार में मामूली अंतर होने की उम्मीद
वहीं, राजनीतिक पार्टियों द्वारा जारी इन आंकड़ों के उलट चुनावी विशेषज्ञ खगड़िया में टांके की टक्कर होने की बात कह रहे हैं। उनके दावों की अगर बात करें तो उसके अनुसार, एनडीए और महागठबंधन दोनों में जीत-हार का फासला काफी कम देखने को मिल सकता है। हालांकि किसकी जीत किसकी हार होगी, यह चार जून को मालूम होगा। मगर खगड़िया के सोशल मीडिया में चुनाव परिणाम की जबरदस्त चर्चा की जा रही है।
 
शुक्रवार को दो बूथों पर पुनः हो रहा मतदान
बहरहाल, इन जीत-हार के दावों के बीच खगड़िया में 10 मई को दो मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान कराया जा रहा है। गौरतलब है कि वोट बहिष्कार को लेकर बीते सात मई को पोलिंग बूथ संख्या 182 और 183 पर झड़प हुई थी। जहां लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था।

Leave a Reply