गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा के विरोध का विरोध करेगा क्षत्रिय समाज

अहमदाबाद | क्षत्रिय समाज ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा का विरोध करने का ऐलान किया है| राजकोट सीट से पुरुषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द करने को लेकर दिए गए अल्टीमेटम का समय खत्म होने के बाद क्षत्रिय समाज की संकलन समिति में यह फैसला किया गया है| बता दें कि पुरषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज को लेकर विवादित बयान बया दिया था| जिससे क्षत्रिय समाज में आक्रोश भड़क उठा था और उन्होंने राजकोट सीट से पुरुषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग की थी| हांलाकि रूपाला ने अपने बयान के लिए क्षत्रिय समाज से एक नहीं बल्कि दो दफा माफी मांग ली| परंतु क्षत्रिय समाज पुरुषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग पर अडिग है| अब तक केवल राजकोट सीट पर पुरुषोत्तम रूपाला का विरोध करनेवाले क्षत्रिय समाज ने अब गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा का विरोध करने का ऐलान कर दिया है| दरअसल अहमदाबाद में आज क्षत्रिय समाज की संकलन समिति की बैठक हुई| करीब दो घंटे तक चली संकलन समिति की बैठक के बाद पत्रकार परिषद में क्षत्रिय नेताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष को दिया अल्टीमेटम का समय अब खत्म हो चुकी है| अल्टीमेटम के मुताबिक रूपाला की उम्मीदवारी वापस नहीं ली गई, इसलिए अब राजपूत समाज ऑपरेशन भाजपा चलाएगा| कल से राज्य के सभी जिलों में क्षत्रिय समाज की महिलाएं प्रतिक उपवास करेंगी| राज्य में मतदान के दिन तक हर दिन एक जिले में क्षत्रिय समाज की महिलाएं प्रतिक उपवास करेंगी| अर्थात क्षत्रिय महिलाएं अब पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ उपवास आंदोलन करेंगी| साथ ही काले झंडे के खिलाफ जारी परिपत्र का विरोध किया जाएगा| भाजपा के प्रतिनिधियों का जोरदार तरीके से विरोध किया जाएगा| इतना ही नहीं क्षत्रिय समाज पांच जोन में 5 दर्म रथ निकालेगा| कच्छ में आशापुरा मंदिर से धर्म निकलेगा| क्षत्रिय समाज ने राज्य की सभी 26 सीटों पर विरोध करने का फैसला किया है| खासकर राजकोट सीट पर भाजपा के विरोध के लिए विशेष समिति बनाई गई है| खासकर बनासकांठा, पाटण, साबरकांठा, सुरेन्द्रनगर में परिणामोन्मूख विरोध का फैसला किया गया है| क्षत्रिय समाज का अब एक ही नारा है ‘बॉयकॉट भाजपा, वोट ही शस्त्र’| क्षत्रिय समाज की अहमदाबाद में हुई संकलन समिति में 90 मुख्य संस्थाओं के साथ उपसंस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे| 

Leave a Reply