LoC के पास आर्मी कैंप पर हमला, 2 आतंकी ढेर-3 जवान शहीद, 2 घंटे से फायरिंग जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. पिछले एक से डेढ़ घंटे से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 2 आतंकियों के मार गिराया गया है. आतंकियों ने सुबह 5.15 बजे के आसपास आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और दो आतंकियों को मार गिराया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है.

घायल हुए 5 जवान
शहीद होने वालों में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शामिल हैं. इसके अलावा 5 जवानों के शहीद होने की भी खबर है, घायल जवानों को श्रीनगर आर्मी अस्पताल में भर्ती करने के लिए एयरलिफ्ट किया गया है.
 

क्या है विशेषज्ञों की राय
रक्षा विशेषज्ञ राज कादयान ने हमले के बाद कहा कि इस तरह के हमले को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि यह इलाका एलओसी के नजदीक है, इसलिये यहां हमले होते रहते हैं. इनको रोकने के लिए वहां जाना पड़ेगा जहां से हमले होते हैं, हमें पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना होगा.

बता दें कि हाल ही में कुछ समय पहले भी जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था. हाल के दिनों में कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ीं हैं. इस बीच आतंकी हमलों में भी तेजी आई है.

अलगाववादियों का पत्थरबाजी प्लान

गौरतलब है कि कश्मीर में आए दिन सेना और पुलिस पर पत्थरबाजी की घटनाएं होती हैं. आज तक की खुफिया टीम जब पत्थरबाजों की हकीकत तलाशने कश्मीर पहुंची तो बेहद चौंकाने वाले राज सामने आए. आज तक के खुफिया कैमरे पर भाड़े के इन पत्थरबाजों ने कबूल किया कि पैसे लेकर वो कश्मीर में कहीं भी पत्थर या पेट्रोल बम फेंक सकते हैं. पत्थर फेंकने के बदले इन्हें पैसे, कपड़े और जूते मिलते हैं. ऐसे ही पत्थरबाजों की मिलीभगत से पिछले साल बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद तीन महीने तक पूरा कश्मीर सुलगता रहा था.

Leave a Reply