पाला ही नहीं बयान भी बार बार बदलते रहे हैं लवली

नई दिल्ली । अरविंदर सिंह लवली पाला ही नहीं, बयान बदलने में भी खूब माहिर हैं। बीते सात साल के दौरान बार-बार इसकी बानगी देखने को मिली है। दिलचस्प यह भी कि हर बार लवली इसके लिए समय चुनाव के आस पास का ही चुनते हैं। अप्रैल 2017 में एमसीडी चुनाव के मतदान से कुछ ही दिन पूर्व लवली ने भाजपा का दामन थामा तो इसकी वजह टिकट वितरण में उनकी राय ना लेना रही। लेकिन फरवरी 2018 में एक साल से भी कम समय में जब वह वापस कांग्रेस में लौटे तो इसकी वजह भाजपा में तव्वजो नहीं मिलना थी। तब उन्होंने खुद ही बयान दिया था मेरे लिए कोई खुशी का निर्णय नहीं था कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करना। पीड़ा में लिया गया फैसला था। वैचारिक रूप से मैं भाजपा में अनफिट था। 14 सितंबर 2023 को जब लवली ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी तो उन्होंने मंच से कहा, हम सभी को मिलकर साथ चलना है। अब वक्त आ गया है कि हमें अपने घरों से निकलना होगा। जो नाराज होकर गए हैं वो वापस कांग्रेस परिवार से जुड़ें, ये अपील करता हूं। मैंने भी भावुक होकर गलती की थी, जो गलती मैंने की थी वो कोई कांग्रेसी न करे। अब दोबारा भाजपा में शामिल होने पर उनका बयान आया है कि देश के विकास में पीएम के लिए हम अपना योगदान देंगे। लवली ने कहा, वह राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भाषण सुनकर आए थे कि उनके शरीर का कतरा-कतरा देश के लिए है। लेकिन कतरे-कतरे की बात करने वाले आज टुकड़े-टुकड़े पर आ गए हैं। लवली ने यह भी जो लोग अपनी पार्टी के लोगों को नहीं संभाल पा रहे, वह देश को क्या संभालेंगे

Leave a Reply