गर्मियों में बच्चों के लिए घर पर बनाएं टेस्टी मैंगो मिल्क शेक, जाने आसान रेसिपी….

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

100 ग्राम आम का गूदा
100 ग्राम चीनी
200 मिली दूध
2 नग मैंगो आइसक्रीम स्कूप्स
एक चुटकी इलायची पाउडर
सजाने के लिए ड्राई फ्रूट्स

विधि :

– मैंगो मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर में आम का गूदा, चीनी और दूध मिलाकर पीस लें।

– अब इसे 15-20 मिनट के लिए डी-फ्रीज करें और एक बार फिर अच्छे से ब्लेंड कर लें।

– ऐसा करने से मिल्क शेक गाढ़ा हो जाएगा।

– इसके बाद में मैंगो आइसक्रीम स्कूप्स डालें।

– अब इस शेक में इलायची पाउडर मिलाएं ।

– अंत में ड्राई फ्रूट्स से इसे अच्छे से गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Leave a Reply