अपनी छोटी बहन की शादी अपराध की कमाई से

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक देशी पिस्टल,दो कारतूस,एक चोरी की मोटरसाइकिल और पांच छीने गए मोबाइल फोन के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपित अरशद उर्फ सबीम अपना गिरोह बनाना चाहता था। उसने अपराध की आय से अपनी छोटी बहन की शादी की।

दिल्ली के थानों में दर्ज हैं 14 आपराधिक मामले

आरोपित पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 14 आपराधिक मामले में दर्ज हैं। आरोपित अपना खुद का (काना गिरोह)गिरोह बनाना चाहता है। अपराध शाखा के डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि 16 अप्रैल को अपराध शाखा के एसआइ पवन मलिक को विश्वसनीय स्त्रोत से सूचना मिली।

मुखबिर ने बताया कि एक शातिर अपराधी चोरी की मोटसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ संजय झील के पास पुराने पांडव नगर बस स्टाप के पास चोरी के मोबाइल बेचने के लिए अपने साथियों से मिलने आएगा।

सूचना पर एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसआइ पवन मलिक,हवलदार मोहित मलिक,सुधीर,सुरजीत और दीपक की एक टीम का गठन किया गया।

दबोचने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल

टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर पुराने पांडव नगर बस स्टाप पर जाल बिछाया और एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर तेजी से आते देखा, जिसको मुखबिर ने पहचान लिया और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। आरोपित की पहचान अरशद उर्फ सबीम के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से पांच चोरी के मोबाइल फोन व एक देशी पिस्टल,दो कारतूस बरामद हुए।

दूसरी कक्षा तक पढ़ा है अरशद

सत्यापन के दौरान मोटरसाइकिल जामिया नगर इलाके से चोरी हुई पाई गई। पूछताछ के दौरान अरशद ने बताया कि वह दूसरी कक्षा तक पढ़ा है और नशे का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए वह चोरी,डकैती और झपटमारी करने लगा। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता है और चोरी के वाहनों का उपयोग लूट एवं झपटमारी में करता है।

2023 में आर्म्स एक्ट मामले में हुआ था गिरफ्तार

2023 में उसे पांडव नगर के एक आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था और मार्च 2024 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उसने हाल ही में अपनी आपराधिक गतिविधियों को तेज कर दिया है ताकि वह अपना खुद का गिरोह (काना गैंग) बना सके।

उसकी दाहिनी आंख में खराबी के कारण उसके दोस्त उसे काना बुलाते हैं। उसने अपराध की कमाई से अपनी छोटी बहन की शादी की थी। आरोपित लूट,चोरी,छिनैती,आर्म्स एक्ट आदि के 14 मामलों में शामिल रहा है।

Leave a Reply