गैस सिलेडर में लगी आग की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलसी मॉ की मौत, बेटी भर्ती

भोपाल। पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर का पाइप निकलने से सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर मॉ-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई थी। इलाज के दौरान मां ने दम तोड दिया वहीं बेटी का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले विजय श्रीवास एक निजी हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नि ज्योति श्रीवास (46) बेटा मोहित और 18 वर्षीय बेटी सलोनी है। उनकी पत्नि घरेलू महिला थी। बीते रविवार को वह अपने काम पर गये थे। देर शाम उनकी पत्नि खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। उस समय उनका बेटा मोहित घर से बाहर गया था, घर पर पत्नी ज्योति और बेटी सलोनी थीं। लगभग साढ़े 7 बजे ज्योति ने सब्जी बनाने के लिये गैस पर रखी थी। बताया गया है की सिलेंडर में लीकेज होगा, जिस पर पत्नि का ध्यान नहीं गया। गैस चूल्हे को जलाते ही अचानक आग लग गई और चूल्हे में लगा गैस का पाइप निकल गया। इससे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। उनकी पत्नी के कपड़ो ने आग पकड़ ली जिससे वह बुरी तरह आग की लपटो में घिर गई। ज्योति की चीख पुकार सुनकर बेटी उन्हें बचाने के लिये आई। किसी तरह से कंबल डालकर उसने मां को आग की चपेट से बचाया। मौ को बचाने की कोशिश में बेटी के हाथ भी झुलस गए। बाद में दोनो को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, जहॉ इलाज के दौरान बीती सुबह ज्योति ने दम तोड़ दिया वहीं बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। 
 

Leave a Reply