MP में श्योपुर जिला बना टापू, 30 लोगों का रेस्क्यू; रीवा-सतना में रात से बारिश रुकी पर नुकसान ज्यादा, गुना-भिंड में 1-1 बच्चे की मौत

मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं। श्योपुर में लगातार बारिश की वजह से जिला टापू बना हुआ है। पार्वती, कूनो, क्वारी और सीप नदी उफान पर हैं। यहां बाढ़ में फंसे 30 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया। हाईवे पर बने पुल पर पानी ओवर फ्लाे है। इसकी वजह से श्योपुर का राजस्थान से तीसरे दिन संपर्क कटा हुआ है। यही हाल गुना है। कई गांवाें में बाढ़ की स्थिति है। यहां दीवार गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि भिंड में एक बच्चा डूब गया। सतना और रीवा में रात से बारिश नहीं होने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बाढ़ की वजह से गांव में घर गिरने और रास्ते बह जाने की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

श्योपुर- कस्बों और गांवाें में घुसा पानी, 3 दिन से राजस्थान से संपर्क कटा

जिले में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। 12 घंटे में साढ़े 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इसकी वजह से पार्वती, कूनो, क्वारी और सीप नदियां उफान पर हैं। एक तरह से श्योपुर जिला टापू बन गया है। श्योपुर जिला और उसके कस्बे कराहल, विजयपुर, श्योपुर और बड़ौदा में पानी भर गया है। श्योपुर का राजस्थान से संपर्क कट गया है। विजयपुर में बाढ़ का पानी घुसने से कोठारी पैलेस और आसपास के घरों से 30 लोग फंस गए। उन्हें रेस्क्यू करके दो घंटे बाद निकाला गया।

गुना: 150 से ज्यादा गांव बाढ़ में घिरे, राजस्थान का हाईवे भी बंद

जिले में 24 घंटों में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बमोरी इलाके में पार्वती, सिंध और कूनो नदी उफान पर हैं। लगभग 150 गांव का संपर्क शहर और कस्बों से कट गया है। ढीमरपुरा के रास्ते मे नदी उफान पर होने से प्रशासनिक मदद नहीं पहुंच पाई है। विशनवाड़ा क्षेत्र का संपर्क भी टूट गया है। इस इलाके में 8 गांव के लोग घरों में कैद हो गए हैं। राजस्थान जाने का रास्ता बंद हो गया है। वहीं, शहर से 12 किमी दूर नयागांव में रविवार रात कच्चे मकान की दीवार गिर गई। इसमें दबकर गोपाल लोधा के बेटे नक्श (3.5) की मौत हो गई।

भिंड- बाढ़ के पानी में बच्चा डूबा

बारिश की वजह से भिंड में सिंध नदी उफान पर है। लहालौरी गांव के किनारे सिंध नदी के ऊपरी बीहड़ में बने बांध में बारिश का पानी भर गया। इस बांध में गांव के कुछ बालक रविवार की शाम को नहाने के लिए गए थे। इसी समय रोहित पुत्र रामराज शाक्य (5) आ गया। वो भी दोस्तों को देखकर बांध में उतर गया। तैरना नहीं आने की वजह से वो गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार को सुबह उसका शव मिला।

जिले में लगातार बारिश हो रही है। चंदला के ग्राम पंचायत बंजारी और भगौरा में पानी भर जाने की वजह से स्थिति खराब हो गई है। दोनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। बंजारी में बने शासकीय हाई स्कूल परिसर में पानी भर गया। चंदला को जोड़ने वाले मार्ग पर 2 मीटर पानी भर गया है।

 

Leave a Reply