NEET 2017 Results: परीक्षा रद्द होगी या रिजल्‍ट आएगा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजों को लेकर सीबीएसई की याचिका पर सुनवाई करेगा. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने 8 जून को नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी थी. इस फैसले को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

परीक्षा में असमानता का हवाला देते हुए मद्रास हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं. इन याचिकाओं में कहा गया था कि परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं के प्रश्नपत्र इंग्लिश की तुलना में सरल थे. इसके साथ ही परीक्षा रद्द करने की मांग भी की गई थी. मद्रास हाईकोर्ट में सीबीएसई ने परीक्षा में असमानता से इनकार किया था.


न्यायाधीश अशोक भूषण की अवकाश पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

Leave a Reply