4 देवी-देवताओं को केले के पत्ते पर लगाएं भोग, दूर होगी आर्थिक तंगी, बुध के अशुभ प्रभाव से मिलेगा छुटकारा

सनातन धर्म में देवी-देवता की पूजा-पाठ के दौरान उन्हें भोग लगाया जाता है. पूजा के समय भोग लगाने से ही पूजा पूर्ण मानी जाती है. अगर भगवान को केले के पत्ते पर भोग लगाया जाएं तो देवी -देवता बहुत खुश होते हैं. केले के पत्ते का इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है. मान्यता है कि केले के पत्ते पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य में केले के पत्ते को महत्व दिया गया है. चाहे आप बात करें विवाह, कथा, गृह प्रवेश की हर शुभ कार्य में केले के पत्ते का इस्तेमाल होता ही है. वास्तु शास्त्र के अनुसार केले के पत्ते के उपयोग से घर में सकारात्मकता का संचार होता है. 

1. भगवान विष्णु को लगाएं भोग
केले के पौधे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. भगवान विष्णु को केले के पत्ते पर भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप पूजा-अर्चना में इस पत्ते का इस्तेमाल करते हैं तो आपके ऊपर श्री हरि और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. इसके साथ ही अगर आप भगवान विष्णु को केले के पत्ते पर भोग लगाते हैं तो विवाह में आ रही बाधा दूर हो सकती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

2. भगवान गणेश को लगाएं भोग
प्रथम पूज्य भगवान गणेश को केले के पत्ते पर भोग लगाना बहुत शुभ व फलदायी होता है. कहते हैं कि भगवान गणेश को केले बहुत पसंद हैं. ऐसे में यदि जातक केले के पत्ते में भोग लगाता है तो इनके जीवन से कठिनाइयां समाप्त होती है और बुध दोष से भी मुक्ति मिलती है.

3. माता लक्ष्मी को लगाएं केले के पत्ते पर भोग
माता लक्ष्मी को केले के पत्ते पर भोग लगाने से आर्थिक परेशानियों से राहत मिलने लगती है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो केले के पत्ते पर मां को भोग चढ़ाएं. इससे व्यक्ति के जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं आती और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलने लगता है.

4. मां दुर्गा को लगाएं भोग
मां जगदम्बा को केले के पत्ते पर भोग लगाना अति शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति माता रानी को केले के पत्ते पर भोग लगाता है तो उससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और उसके जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने देती. ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
 

Leave a Reply