Paytm अपने यूजर्स को दे रहा 2,100 रुपये तक का कैशबैक पाने का मौका

नई दिल्लीडिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक कैशबैक प्रोग्राम का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम में कंपनी अपने यूजर्स को 2100 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। इस प्रोग्राम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आकर्षित करना है। हालांकि, इस कैशबैक ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को कुछ शर्तें फॉलो करनी पड़ेंगी, जिसके बाद वे इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।
कंपनी ने बताया कि इसके लिए यूजर्स को QR कोड को स्कैन करके पेटीएम के जरिए पेमेंट करनी होगी। खास बात यह है कि यूजर्स पेटीएम के जरिए किसी भी तरह के क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि पेटीएम उन क्यूआर कोड्स को भी सपॉर्ट करेगा जिन्हें यूपीआई बेस्ड ऐप की मदद से क्रिएट किया गया हो। क्यूआर कोड स्कैन करने का एक फायदा यह भी है कि इससे यूजर्स को मैनुअली पेमेंट की डीटेल नहीं भरनी पड़ेगी।
खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स के पास वॉलिट KYC होना जरूरी नहीं है। जी हां, यूजर्स क्यूआर कोड-बेस्ड पेमेंट के लिए यूपीआई फ्रेमवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। पेटीएम के जरिए क्यूआर कोड से पेमेंट कब और कहां करना है, इसकी कोई लिमिट नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स शॉपिंग मॉल, अपार्टमेंट सर्विस, स्कूल फीस और यहां तक कि सलून समेत कहीं पर भी इसके जरिए पेमेंट करके कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।
QR कोड-बेस्ड ट्रांजैक्शन पर आपको कितने का कैशबैक मिलेगा, यह ऐल्गोरिदम और खर्च किए गए अमाउंट पर निर्भर करेगा। बता दें कि पेटीएम पेमेंट के अलावा यूजर्स को मोबाइल नंबर के जरिए दूसरे को पैसे भी भेजने की भी सुविधा देता है। इसके जरिए यूजर्स के पेटीएम वॉलिट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। हालांकि, इस तरह पैसे ट्रांसफर करने पर यूजर्स को कैशबैक ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।
 

Leave a Reply