PM माेदी आज देंगे जनता काे ‘न्यू ईयर सरप्राइज’

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र नए साल से पहले राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम माेदी 31 दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे देश को संबोधित करेंगे। नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम माना जा रहा है।माना जा रहा है कि पीएम इस संबोधन के दौरान कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं।

जनता के लिए सरकार की क्या योजनाएं?
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम अपने इस संबोधन में नोटबंदी, डिजिटल पेमेंट, कैशलेस इकॉनोमी के महत्व और किसानों, मजदूरों और युवाओं की बात कर सकते हैं। साथ ही वह नए साल में देश की जनता के लिए सरकार की क्या-क्या योजनाएं हैं, इस पर भी बात हाे सकती हैं। 

नोटबंदी के 50 दिन 28 दिसंबर को पूरे 
बता दें कि नोटबंदी लागू किए जाने के 50 दिन 28 दिसंबर को पूरे हो गए। पीएम ने हालात सामान्य होने के लिए इतना ही वक्त मांगा था। मोदी ने 8 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके साथ ही 500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग गया। मोदी के मुताबिक, इस फैसले की वजह ब्लैकमनी और आतंकी फंडिंग पर शिकंजा कसना था। हालांकि, विपक्ष ने इस मुद्दे को काफी तूल दिया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Leave a Reply