आपत्तिजनक सीन्स की वजह से Priyanka Chopra ने छोड़ी थीं कई मूवीज

आपत्तिजनक सीन्स की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी थीं कई मूवीजनई दिल्ली। हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ने वालीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। सनी देओल स्टारर फिल्म द हीरो से इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। 

लेकिन करियर की शुरुआत में कुछ मूवीज ऐसी भी रहीं, जिनको कुछ आपत्तिजनक सीन्स की वजह उन्होंने  फिल्मों को छोड़ दिया था। इसको लेकर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया था। 

करियर की शुरुआत में प्रियंका ने लिया था रिस्क

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में शुमार हैं। साल 2000 में मिस वर्ल्ड पेजेंट का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने हिंदी सिनेमा की तरफ रुख किया था। अक्षय कुमार और लारा दत्ता की फिल्म अंदाज से उन्होंने हिट फिल्म का स्वाद चखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

बीते साल प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने जोश टॉक आशा को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था- प्रियंका पर एक्ट्रेस बनने का कोई प्रेशर नहीं था। हमारी तरफ से उसके लिए पूरी छूठ थी कि वह फिल्म लाइन में जाए या फिर नहीं। 

करियर की शुरुआत में उसने कई फिल्में इस वजह से छोड़ दी कि उनमें जो सीन्स थे वो काफी अपात्तिजनक थे। हमने हमेशा उसे ये सीखाया कि आपको इस इंडस्ट्री में अपनी छवि एक दम स्पष्ट रखनी है। ज्यादा फिल्में करने को लेकर आपको कुछ भी ऐसा वैसा नहीं चुनना है। इसी राय को उसने हमेशा फॉलो किया है। 

इस मूवी में दिखने वाली हैं प्रियंका

जहां एक तरफ फैंस बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की वापसी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस हॉलीवुड में अगली फिल्म की तैयारियों में लगी हुई हैं। हाल ही में वह अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म हेड ऑफ स्टेट की शूटिंग कर के वापसी लौटी हैं।

Leave a Reply