रामनिवास रावत का जीतू और उमंग पर तंज…

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले छह बार के विधायक रामनिवास रावत फिर चर्चा में आ गए हैं। श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत को लेकर पिछले दो दिनों से तरह तरह की चर्चाएं चल रही थीं। कोई कह रहा था कि अभी उन्होंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है तो कोई कह रहा था कि वे कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर रामनिवास रावत ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 25 हजार लोगों के सामने भाजपा की सदस्यता ली है। कांग्रेस नेताओं के बचपने पर हंसी आती है, उन्होंने पार्टी का सत्यानाश कर दिया। बता दें, रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टॉली के संयोजक और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने आकर पार्टी की सदस्यता ली थी।

सवाल: आपके भाजपा की सदस्यता नहीं लेने की चर्चा चल रही है? 
रावत- मैंने 25 हजार लोगों की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है। मैंने कार्यक्रम आयोजित किया और फिर सबके सामने भाजपा की सदस्यता ली। 

सवाल: फिर यह मुद्दा क्यों उठ रहा है? 
रावत- इस तरह की बातें कांग्रेस के लोग ही कर सकते है। जब मैं विधायक पद से इस्तीफा दूंगा तो सभी को पता चल जाएगा? 

सवाल: दलबदल कानून के तहत तो आपको इस्तीफा देना होगा? 
रावत- दलबदल कानून के तहत इस्तीफा देना होगा, यह सही है। मैंने मना भी नहीं किया। 

सवाल: कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि आप अपना कर्जा चुकाने के लिए भाजपा में शामिल हुए? 
रावत- उनके इसी बचपने पर हंसी है। उनको चिंतन करना चाहिए। कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया है। वह मेरा घर चलाते हैं।

सवाल: फिर आप क्यों भाजपा में गए?
रावत- भाजपा के कार्यकर्ताओं को काम के अनुसार सम्मान मिलता है। जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस की सोच ही अलग है। पार्टी के नेता कुछ कह रहे हैं और उसका पार्टी में ही पालन नहीं हो रहा है।

Leave a Reply