आरईसी 6 हजार करोड़ जुटाने करेगा दो अलग-अलग बॉन्ड जारी

मुंबई। रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसी) परिपक्वता अवधि वाले दो बॉन्डों के माध्यम से 6 हजार करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना बना रही है। पहले बॉन्ड में कंपनी की योजना 3,500 करोड़ रुपए जुटाना है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपए तक के अतिरिक्त आवेदन को मंजूर करने विकल्प शामिल है और यह दस साल 17 दिन बाद 31 मई 2034 को परिपक्व होगा। उसकी योजना 6.90 फीसदी वाले 31 मार्च, 2031 के बॉन्ड को दोबारा जारी कर अतिरिक्त 3,500 करोड़ रुपए जुटाने की है।
कंपनी ने इसके लिए आगामी शुक्रवार को बोलियां आमंत्रित की हैं। एनसीडी को इक्रा व क्रिसिल ने स्थिर परिदृश्य के साथ सबसे ऊंची क्रेडिट रेटिंग एएए दी गई है। कंपनी ने भुगतान करने की तारीख 14 मई तय की है जब निवेशकों को बॉन्ड के बदले इश्यू करने वाले को पैसा देना होगा।
गोपीनाथन, अभिलाषा एनएसई के निदेशक
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने टीसीएस के पूर्व एमडी व सीईओ राजेश गोपीनाथन और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी को अपने निदेशक मंडल में जनहित निदेशक (पीआईडी) के तौर पर शामिल किया है। अभिलाषा कुमारी मणिपुर हाईकोर्ट की अवकाशप्राप्त चीफ जस्टिस हैं। दोनों नियुक्तियां तीन साल के लिए की है। बाजार नियामक ने अप्रैल के आखिर में इन नियुक्तियों को मंजूरी दी थी। इन नियुक्तियों के बाद एक्सचेंज के बोर्ड में छह सदस्य हो गए हैं, जिनमें चार पीआईडी और एक गैर-स्वतंत्र निदेशक शामिल हैं।

Leave a Reply