सीहोर से रेस्क्यू मादा तेंदुआ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोडा

भोपाल । बीते दिनों प्रदेश के सीहोर वन क्षेत्र से रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाई गई मादा तेंदुआ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड दिया गया है। इस मादा तेंदुआ को नर्मदापुरम के चूरना परिक्षेत्र में छोड़ा दिया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेश पर उसे प्राकृतिक रहवास में भेजा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों एवं वन्यप्राणी चिकित्सक से चर्चा के बाद उक्त मादा तेंदुआ को प्राकृतिक रहवास में रहने योग्य पाए जाने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के चूरना परिक्षेत्र में छोड़ दिया गया। वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट आफ इंडिया के डा. प्रशांत देशमुख ने उसकी निगरानी के लिए गले में रेडियो कालर लगाया है। अभी कुछ दिन उसके मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। बता दें कि सामान्य वन मंडल सीहोर के किशनपुर गांव में एक ग्रामीण के घर में मादा तेंदुआ घुस गई थी। उसे ग्रामीणों ने कमरे में बंद कर दिया था। इस मादा तेंदुए को रेस्क्यू कर 14 अप्रैल को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। उक्त तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण वन्य प्राणी चिकित्सक वन विहार द्वारा किया गया, जिसमें उसका एक दांत टूटा हुआ मिला। लिहाजा उसे यहां क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया। कुछ दिनों बाद मादा तेंदुआ नियमित भोजन लेने लगी और उसकी अन्य गतिविधियां भी सामान्य थीं। 

Leave a Reply