RJD विधायक दल में फैसला, डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी यादव
बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद पार्टी के नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी से इस्तीफे पर चर्चा नहीं हुई हालांकि बैठक में उनके कामों की प्रशंसा की गई और वो विधायक दल के नेता बने रहेंगे.
राजद नेता ने केंद्र सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी हस्ती को मिटाने की कोशिश की गई लेकिन हम डटे रहे.
उधर, राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को लालू प्रसाद से फोन पर बात की है. नीतीश हमारे साथ हैं.
विधायक दल की बैठक से पहले आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी को तेजस्वी का इस्तीफा मांगने का कोई हक़ नहीं है. तेजस्वी को फंसाया गया है. बीजेपी के कई मंत्री दागी हैं.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. बीजेपी की साजिश को नाकाम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बैठक रैली की तैयारियों के लिए हैं.
आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा क्यों देंगे? उमा भारती पहले इस्तीफा दें जबकि भोला यादव ने कहा कि हम चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं.